Ind vs Eng: Brad Hogg demands to include Ravichandran Ashwin to the ODI squad| वनइंडिया हिंदी

2021-03-01 13

India's squad for the ODI series against England is yet to be announced but former Australia spinner Brad Hogg knows exactly whom to bring back for the three-match series. The squad for India's five-match T20I series was announced on February 20 which saw Suryakumar Yadav and youngsters Rahul Tewatia, Ishan Kishan earn their maiden India call-ups while fast bowler Bhuvneshwar Kumar made a return and as did Varun Chakravarthy.

भारतीय टीम और इंग्लैंड के बीच 4 मैचों की टेस्ट सीरीज जारी है, जिसमे टीम इंडिया इंग्लैंड को डोमिनाते कर रही है। इस टेस्ट सीरीज में भारतीय स्टार स्पिनर आर अश्विन का प्रदर्शन लाजवाब रहा है। वो लगातार विकेट चटका रहे हैं यहां तक की वो इस सीरीज में 1 शतक भी लगा चुके हैं। अश्विन के इस शानदार प्रदर्शन के बाद अब ये मांग उठने लगी है की उन्हें भारतीय वनडे टीम में भी जगह दी जाए। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी ब्रैड हॉग ने भारतीय टीम मैनेजमेंट से अनुरोध किया है की अश्विन को भारतीय वनडे टीम में शामिल करे। हॉग के मुताबिक अश्विन के होने से भारतीय टीम का टॉप ऑर्डर खुलकर बल्लेबाजी कर सकेगा क्योंकि निचले क्रम में वो एक ऑलराउंडर के तौर पर मौजूद रहेंगे। वहीं उनकी गेंदबाजी भी शानदार है।